छतरपुर 21 मार्च। श्रीराम सेवा समिति के द्वारा विगत 13 वर्षों से रामनवमी महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। जिसमें लाखों भक्त एवं समूचा जनमानस शामिल होता है। इस वर्ष देश भर में फेल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए श्रीराम सेवा समिति ने श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के लिये अपने-अपने घरों को भव्यता से सजाने का आव्हान किया है। इस वर्ष सभी रामभक्त नवरात्रि के पहले से अपने घर को लाइटिंग से सजाएं।दरवाजों पर तोरण लगाए, रंगोली सजाएं, दीप जलाये, और छतों पर भगवा ध्वज लगाये। कोरोना वायरस का संक्रमण भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तेजी से लोगों में फैलता है। देश में आए संकट की इस घड़ी में समूचे देश के साथ श्री राम सेवा समिति खड़ीं है।
समिति ने आम जनमानस स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष श्रीराम नवमी महोत्सव के पहले नगर में निकलने वाली प्रभात फेरी, कार्यालय शुभारंभ एवं अन्य कार्यक्रमों को जिनमें भीड़ एकत्रित होती है, को स्थगित किया है।
2 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के संबंध में आगामी दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा निकालने या स्थगित करने के संबंध में समिति के द्वारा निर्णय लिया जाएगा। जिसकी सूचना आप सभी को मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।
साथ ही समिति ने आप सभी धर्म प्रेमी, भाइयों एवं माताओं बहनों से आग्रह किया है कि देश पर आई इस आपदा में सावधानी एवं एक दूसरे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना वाइरस के फेल रहे संक्रमण को रोकने में सहायता करें।
श्रीराम नवमी महोत्सव के पहले होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम स्थगित, नहीं निकलेगी प्रभात फेरी