छतरपुर 19 मार्च। छतरपुर शहर के सागर रोड पर ललोनी के पास दो बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला मौके पर एक व्यक्ति की मौत,यह व्यक्ति मृत अवस्था में ट्रक के पहियों में फंसा, हौंडा डीलक्स जिसका नंबर एमपी 16 एमआर 6323 पर सवार थे दो युवक, तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंदा, यह गाड़ी महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिगपुरा पोस्ट- उर्दमऊ की बताई जा रही हैं। यह बाइक मातादीन नाई के नाम से दर्ज है।