छतरपुर,08 मार्च। विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर छतरपुर में महिला की दादागिरी, महिला ने पुलिस जवानों को दी भद्दी भद्दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल, वर्दी उतरवाने की भी दी धमकी, 1:30 बजे रात में शराब पीकर घूम रहे चार युवक व एक महिला को रोकना पुलिस जवानों को पड़ा भारी, दो बाइको से एक महिला व चार युवक पन्ना नाके के पास ने निकले तो सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें रोक लिया, इसके बाद शराब के नशे में धुत महिला ने पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां दी, इतना ही नहीं पुलिस के जवानों को गालियां देते हुए वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली,
सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने दिखाए सख्त तेवर, शराब पीकर बाइक चलाने का महिला पर प्रकरण दर्ज कर महिला का डॉक्टरी परीक्षण, बाइक जप्त कर चारो युवक पर की गई 151 की कार्यवाही, सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने कहा कि अब पुलिस को धमनके वाली ऐसी महिलाओं से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि थाने में पर्याप्त महिला पुलिस बल मौजूद है जो इस तरह की महिलाओं को सबक सिखाने के लिए काफी है।