छतरपुर 17 अप्रैल। देश के प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार जो जिले ग्रीन जोन में हैं यानी जहां कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है और वहां कोई केस नहीं आया तो उन्हें 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट दी जा सकती है। इस निर्देश को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी जिले वासियो से अनुरोध किया है की 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें ताकि हमारा जिला ग्रीन जोन मे बना रहे। हमारे ज़िले मे अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ नहीं है, इस स्तिथि को बनाये रखने हेतु कलेक्टर श्री सिंह ने जनता से की सहयोग की अपील।