30 अप्रैल को होगा बीएस 4 वाहनों का पंजीयन


सर्वोच्च न्यायालय के 27 मार्च 2020 को दिए गए आदेश की अनुपालना में 31 मार्च तक विक्रित बीएस-4 श्रेणी के नविन वाहनों का पंजीयन 30 अप्रैल तक किया जाना है। इस सन्दर्भ मे छतरपुर के अति.क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा  जिले के समस्त अधिकृत वाहन विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि 31.03.2020 तक विक्रित किए गए वाहनों के पंजीयन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में कल अर्थात 30.04.2020 को दोपहर 2 बजे तक प्रस्तुत करें। 
कार्यालय में दस्तावेज जमा करते समय कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य है।