खजुराहो 14 अप्रैल। खजुराहो में लॉग डाउन के समय प्रशासन के संज्ञान में 33 विदेशी थे उसमें से अभी तक 18 विदेशियों को अपने घर भेजा जा चुका है और 15 विदेशी अभी खजुराहो में रुके हुए हैं जिन्हें एंबेसी से सूचना प्राप्त होने के बाद भेजा जाएगा।
जिन 18 को घर भेजा गया उसमें से 9 बेल्जियम, तीन फ्रांस, दो यूनाइटेड किंगडम , एक अमेरिका, एक रसिया, एक इटली और एक पोलैंड के थे।
33 में से 18 विदेशियों को घर भेजा गया, 15 अभी भी खजुराहो में