आखिरकार हटाए गए जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन


छतरपुर 20 अप्रैल। भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते छतरपुर जिले के आबकारी अधिकारी शैलेश जैन को सागर अटैच कर दिया गया है।  लूप लाइन में भेजे गए आबकारी अधिकारी शैलेश जैन पर छतरपुर में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। लॉक डाउन जैसे संवेदनशील समय में भी इन पर  शराब कारोबारियों से अपनी यारी निभाने की हमेशा चर्चा रही। लॉक डाउन के समय छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा शराब का अवैध कारोबार हुआ। लगातार खबरों के प्रकाशन को संज्ञान में  लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने आबकारी अधिकारी को सागर कार्यालय में अटैच कर दिया है।इनके स्थान पर रविन्द्र माडकपुरी ग्वालियर को छतरपुर का नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है।


कार्यालय आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश में लेख किया गया है कि प्रशासनिक कारणों से छतरपुर आबकारी अधिकारी शैलेश जैन को आगामी आदेश तक उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता कार्यालय सागर में कार्य किए जाने हेतु आदेशित किया जाता है।