अब छतरपुर में एक दिन छोड़कर खुलेगी फल सब्जी और किराना की दुकानें


छतरपुर,01 अप्रैल। कोरोना वाइरस जैसी वीमारी के लगातार बढ़ रहे मरीजो को लेकर प्रसासन बेहद सतर्क है । लॉक डाउन के दौरान प्रसासन ने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक फल सब्जी और किराने की दुकानों को खुले रखने की छूट दी थी लेकिन लोगो द्वारा इसका भरपूर फायदा उठाया जा रहा था । लगता ही नही है कि लॉक डाउन चल रहा है ।प्रसासन द्वारा बार बार शोशल डिस्टेन्स  का भी आग्रह किया जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है जैसे कि लोगो के मन मे कोरोना का खोंफ ही नही है
      गौरतलब है कि आज प्रसासन ने फल सब्जी और किराना की दुकानों को एक दिन छोड़कर 8से 12 तक खोलने के आदेश दिए है साथ ही दूध वालो को 7से 10 तक का समय निश्चित किया गया है तो वही मेडिकल स्टोर को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गयी गई । लेकिन फिर भी किसी को कोई परेशानी नही हो जिसके लिए दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।