*नौगांव एसडीएम बी.बी. गंगेले नोडल अधिकारी नियुक्त*
छतरपुर, 26 अप्रैल।
छतरपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने पंजाब के रोपड़ से जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव के 23 छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए नौगांव एसडीएम बी.बी. गंगेले 9826655956 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वापस लाते समय कोविड-19 से बचाव के सभी मानकों का पालन कर सुरक्षा उपाय के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव के छात्र-छात्राओं की वापसी के लिए डिप्टी कमिश्नर (एमए ब्रांच) रूपनगर पंजाब ने पत्र क्रमांक 15078/एमए, दिनांक 25.04.2020 के माध्यम से अनुमति प्रदान की है।
अब पंजाब से वापिस आएंगे नवोदय विद्यालय नौगांव के 23 छात्र