बाहर से साइकिल एवं पैदल चलकर आये 12 लोगों को नौगांव प्रशासन ने किया क्वॉरेंटाइन

 


नौगांव 11 अप्रैल। पुणे, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी व झांसी से साइकिल एवं पैदल घर जा रहे थे यात्री ।
सूचना पर पुलिस प्रशासन ने वार्डर पर रोका
लोडर गाड़ी से सभी 12 लोगों को लाया गया नौगांव
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की थर्मल स्कीनिंग
सभी 12 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
कोई भी नगर में न निकले इसलिए दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सभी को ताले में किया गया बंद।