बाँदा में मिला चौथा पॉजिटिव केस, तीन दिन पहले मुंबई से लौटा था युवक

बाँदा। नरैनी निवासी एक 26 साल के युवक 25 अप्रैल को मुम्बई से घर लौटा था। 15 अप्रैल को ट्रक व पैदल चलकर आया था। बुखार आने पर वह खुद चलकर मेडिकल कालेज पहुंचा था। जहां जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
मालूम हो कि जनपद में शहर व बबेरू क्षेत्र के जमातियों के बाद तिंदवारी क्षेत्र का एक किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह किशोर मुंबई से लौटा था। वहीं अब मुंबई से आया नरैनी का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिससे अब तक कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या चार पहुंच गई है। पहले मिले तीनों रोगियों की जांच रिपोर्टें निगेटिव आ चुकी हैं।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि यह युवक खुद ही उनके पास चलकर आया है। जिसे बुखार था। पहले यह युवक खुद को एमपी के पन्ना से लौटने की बात कर था । लेकिन यह अपने 6 साथियों के साथ पैदल व ट्रक के जरिये एमपी पहुंचा था। जहां इन्हें क्वारन्टीन किया गया था। यह वहां से कैसे निकल आया यह अभी स्प्ष्ट नही  हुआ है। फिलहाल रोगी का इलाज चल रहा है। उसका बुखार भी कम होने से सेहत में सुधार भी है। उन्होंने बताया कि पिछले तीनों रोगी निगेटिव हो चुके हैं। अब यह नया चैलेंज आया है जिसे फेस किया जा रहा है।