भोपाल व इंदौर रेंज में अब एसपी नहीं कर सकेंगे थाना प्रभारियों के तबादला

                             भोपाल 08 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण व पूरे देश में चल रहे लोक डाउन के कारण मप्र शासन के गृह विभाग ने 07 अप्रैल को एक आदेश जारी कर भोपाल व इंदौर रेंज के जिलों के एसपी के द्वारा थाना प्रभारियों के तबादलों पर अब रोक लगा दी है। जिला पुलिस अधीक्षक अब पुलिस मुख्यालय के अनुमति से जिले में तबादले कर सकेंगे। गौरतलब हो कि कोरोना का संक्रमण इंदौर व भोपाल में सर्वाधिक है और शासन को यह शिकायत मिल रही थी कि जिले के पुलिस कप्तान अपनी मनमर्जी से थाना प्रभारियों के तबादले कर रहे हैं। इस व्यवस्था को शासन ने आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। अब इन रेंज में थाना प्रभारियों के तबादले पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा पर पीएचक्यू के द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे।