बुंदेलखंड में कोरोना की दस्तक,सागर में मिला पहला पॉजिटिव 

 


  मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में कोरोना की दस्तक हो गई है। सागर के कृष्ण गंज वार्ड, बजरिया में कोरोना का  एक  पॉजिटिव केस मिला है । सागर  कलेक्टर ने जनता से अपील है  कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का  पालन करें । जनता को  किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नही है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के  संक्रमण से लड़्ने की समस्त आवश्यक कार्यवाही कर ली गई  हैं।