चंदला विधायक राजेश प्रजापति का बड़ा बयान: लवकुश नगर सीईओ सिकंदर खान की कार्यशैली को बताया बेहद शर्मनाक

 



 छतरपुर 18 अप्रैल। देश इस समय भीषण आपदा से गुजर रहा है और इस वक्त भी अधिकारियों के द्वारा किए गए ऐसे कृत्य बेहद शर्मनाक है बीते रोज लवकुश नगर  सीईओ सिकंदर खान की कार्यशैली  को लेकर चंदला विधायक राजेश प्रजापति ने घोर निंदा की और बताया कि जब मैं जिला पंचायत अध्यक्ष था उस वक्त सिकंदर खान  बड़ा मलहरा सीईओ थे। उस वक्त लगभग ₹60000000 का घोटाला हुआ था जिसमें इनका निलंबन हुआ था इसके बाद कांग्रेस पार्टी से सांठगांठ के दौरान पुनः  लवकुशनगर सीईओ बन गए। आदतें इनमें वही पाई जा रही है जो बड़ा मलहरा में थी। आए दिन सचिवों को लेकर परसेंटेज की शिकायतें भी इनके द्वारा लगातार आती रही कि इस मद में  इतना परसेंटेज मुझे चाहिए जब फाइल पास करूंगा योजनाओं का लाभ लाभार्थी को ना देकर अपात्रों को देने में इनकी प्रमुखता रहती थी और बहुत सारे केस इनकी जांच उपरांत उजागर होंगे इनकी भ्रष्टाचार की कार्यशैली से मैं पूर्व से ही बाकिव हू।बीते रोज मामले की जानकारी सीएम के यहां पहुंच चुकी है अति शीघ्र ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित कराने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा।