छतरपुर। छतरपुर जिले की राजनगर मंडी स्थित वृत्ताकार समिति खजवा क्रमांक 1 के केंद्र प्रभारी भागीरथ पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल पर शिकायतकर्ता राकेश कुमार कन्होआ पुत्र राधे श्याम कन्होआ के द्वारा लिखित एक शिकायती पत्र के माध्यम से आरोपी पर , निर्धारित मापदंड से अधिक खरीदी करने एवं तौल में गड़बड़ी करने के आरोप पर एफ आई आर दर्ज की गई है ।
शिकायतकर्ता रमाकांत दीक्षित पुत्र राम कृपाल के द्वारा जिला कलेक्टर छतरपुर को दूरभाष पर खरीदी केंद्र खजवा मंडी परिसर राजनगर केंद्र पर किसानों से तुलाई, छनाई के पैसे लेने एवं गेहूं की मानक मात्रा 50.300 केजी जी से अधिक 50.4 00kg प्लास्टिक बोरी की लेने एवं प्रति बोरी ₹15 एवं क्विंटल में ₹30 पल्लेदारों को लेने हेतु विवश करने इत्यादि आदि की एक शिकायत की गई थी ,जिसके तहत राजनगर अनुविभागीय अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े के निर्देशन में मंडी राजनगर के केंद्र प्रभारी भागीरथ पटेल समिति प्रबंधक रामस्वरूप पटेल पर किसानों से तुलाई की राशि सहित अन्य आरोपों के तहत थाना राजनगर में भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 420 एवं धारा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कराया गया है ।
इस दौरान आवेदकों के साथ मौके पर साक्ष्य के तौर पर सुरेश पटेल, राजेश साहू ,धीरज पटेल, राम नरेश पटेल ,राजू पटेल ,ओम प्रकाश पटेल एवं मनोज पटेल के साथ अपने कथन दर्ज करा कर, आरोपियों पर किसानों के साथ आर्थिक शोषण एवं तुलाई में विसंगति की की बातों की पुष्टि की ।
रवि उपार्जन 2020 - 21 के तहत स्थापित वृत्ताकार समिति राजनगर खजवा केंद्र क्रमांक 1 मार्कफेड गोदाम राजनगर 520 23 121 के केंद्र प्रभारी भागीरथ पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल तथा समिति प्रबंधक रामस्वरूप पटेल पर निर्धारित मापदंडों से अधिक जांच के दौरान पाया गया कि 5004 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई और 1925 रुपए निर्धारित दर से अधिक 19250 प्रति कुंटल की खरीदी में से किसानों के साथ शोषण के तहत अधिक लाभ के चक्कर में इनके द्वारा काफी बड़ी धोखाधड़ी हुई है, जो निश्चित रूप से शासन के निर्देशों एवं उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती और इस तरह की धोखाधड़ी करके किसानों के साथ की जा रही लापरवाही एवं आर्थिक शोषण के खिलाफ, राजनगर अनुविभागीय अधिकारी श्री स्वप्निल वानखेडे के द्वारा ऐसे भ्रष्ट केंद्र प्रभारियों के खिलाफ की गई है कार्यवाही निश्चित रूप से किसानों के हित में लिया गया यह एक उचित निर्णय है ।
छतरपुर जिले की वृत्ताकार समिति खजवा क्रमांक एक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज