बाा
छतरपुर। छतरपुर SP कुमार सौरभ ने आज जिले के कई थानेदारों की अदला बदली की। दिलीप पाण्डेय को बमीठा थाना प्रभारी बनाया गया है ,याकूब खान को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। एसआई आशुतोष क्षोत्रिय को पिपट से थाना सिविल लाइन छतरपुर बनाया गया है।बिजावर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।