छतरपुर, 18 अपै्रल 2020
छतरपुर 18 अप्रैल।पुलिस अधीक्षक द्वारा आबकारी विभाग को सील मदिरा दुकानों की पुनः जांच करने और अनियमितता पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा स्टाफ के साथ हरपालपुर की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों की पुनः जांच की गई है। इस दौरान एसडीएम बी.बी. गंगेले भी मौजूद थे।
ग्न्
छतरपुर जिले में सील मदिरा दुकानों की हुई पुनः जांच