छतरपुर 27 अप्रैल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार 27 अप्रैल को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जीवन अमृत योजना का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री स्वयं आयुर्वेद के त्रिकटु काढ़े का सेवन कर रहे है, अपने अनुभव और उससे प्राप्त लाभ के कारण उन्होंने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सभी जनों के लिए इसे प्रारंभ किया, जैसा कि नाम से ही विदित जीवन अमृत योजना यानी ऐसी योजना जो जीवन के लिए अमृत हो।
जिला आयुष अधिकारी डॉ विज्ञान मिश्रा द्वारा आज जीवन अमृत योजना का शुभारंभ शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के परिसर मे त्रिकटु चूर्ण के पैकेट वितरित कर किया गया। उन्होंने बताया कि योजना अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को 50 ग्राम त्रिकटु चूर्ण दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे ।