छतरपुर। छतरपुर जिले के नए आबकारी अधिकारी रविन्द्र माणिकपुरी ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया और जिले के कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की और अपनी कार्यशैली से अवगत कराया। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए रविन्द्र माणिकपुरी ने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह रोका जाएगा। यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सरकार के राजस्व की वसूली समय पर हो इसके लिए समय समय पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। आबकारी अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी है उसके बावजूद भी पूरे जिले में आबकारी विभाग का अच्छा काम आपको आने वाले समय में दिखेगा। आबकारी अधिकारी ने कहा कि मीडिया का सहयोग लेना चाहिए और मीडिया के बंधुओं को यदि कोई कमी नजर आती है तो उसे बेखौफ होकर छापना चाहिए। जिससे हमें अपने कार्यशैली में सुधार करने का अवसर मिलता है। आबकारी अधिकारी ने पत्रकारों के अन्य सवालों को टाल दिया क्योंकि अभी आज उनका पहला दिन था इसलिए उन्होंने जानकारी एकत्रित होने के बाद जबाव देने की बात कही। फिलहाल नए आबकारी अधिकारी ने वर्तमान समय में प्रेस की भूमिका को अहम बताया और कहा कि मीडिया का सहयोग अति आवश्यक है। एक अखबार से मच्छर मक्खी को मारा जा सकता है उसी अखबार की पेनी धार से कई अधिकारी और नेताओं को घायल किया जा सकता है। इसलिए वर्तमान समय में मीडिया का बोलबाला है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमारा सहयोग भी आप लोगों के साथ सकारात्मक रहेगा। बड़ी से बड़ी कार्यवाही करने में पत्रकारों का हमने पूरा सहयोग लिया है।
छतरपुर के नये आबकारी अधिकारी रविन्द्र माणिकपुरी बोले: अवैध शराब के कारोबार पर लगाया जाएगा अंकुश