छतरपुर 28 अप्रैल। छतरपुर के पूर्व एसडीएम अनिल सपकाले की जबलपुर उच्च न्यायालय से हुई जमानत,sdm कार्यालय में हमले की साजिश के मामले में थे आरोपी। ज्ञातव्य किसकी पहले एसडीएम के साथ पकड़े गए अन्य लोगों की जमानत छतरपुर न्यायालय से ही हो चुकी है आज उच्च न्यायालय जबलपुर ने अनिल सपकाले को राहत देते हुए उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
छतरपुर के पूर्व एसडीएम अनिल सरकारी को जमानत मिली
• जीतेन्द्र रिछारिया