छतरपुर के युवकों ने बनाया मोबाइल एप, रसोई घर एप के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे किराने की खरीददारी   


  
छतरपुर। कोरोंना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिले में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को घर बैठे सामान मंगाने की सुविधा उपलब्ध कराते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन किराना खरीदने हेतु ‘‘रसोई घर‘‘ मोबाइल एप लॉच किया है। यह एप छतरपुर के रहने वाले तीन युवक आयूष अग्रवाल, अंकित गुप्ता और हर्ष रूसिया द्वारा बनाया गया है, यह तीनों इंजीनियरिंग के छात्र हैंैं।
जयपुर से इंजीनियरिंग कर रहे रसोई घर के एप डेवलपर आयूष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ‘‘लॉकडाउन की वजह से शहर के लोगों को आम जरूरत की चीजों के लिए परेशान न होना पड़े और साथ ही शासन द्वारा दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए हम तीनों ने एक होम डिलीवरी एप बनाने का निर्णय लिया।‘‘
रसोई घर एप के माध्यम से आम नागरिकों को अपने आसपास की किराना दुकान से राशन सामग्री की होम डिलीवरी कराई जा रही है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप के द्वारा नगरवासी सभी आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं। साथ ही कोई भी किराना स्टोर संचालक इस एप के माध्यम से किराने की वस्तुओं का वितरण कर सकता है। लोगों की सुविधा हेतु खरीदे हुए राशन का विभिन्न तरीकों से पैमेंट किया जा सकता है इसी के साथ लोगों को जागरूक करने और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एप द्वारा किए गए हर आर्डर पर एक मास्क/फेसकवर निःशुल्क दिया जा रहा है। आर्डर डिलीवरी के दौरान सेनेटाईजेशन का भी पूर्ण रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र ने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया है कि इस एप को डाउनलोड करें ताकि आप हर छोटी से छोटी चीज लेने के लिए अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें और खुद को एवं समाज को सुरक्षित रख सकें।