छतरपुर में हर गरीबों और जरुरतमंदों को भोजन पहुंचा रहा हेल्पिंग हैंड ग्रुप


06 अप्रैल। जहां कोरोना की इस जंग में अधिकारी, पुलिस, डाक्टर्स दिन रात ड्यूटी पर तैनात होकर लोगों की सुरक्षा में लगे है तो वहीं समाजसेवी भी इस जंग में पीछे नहीं है।


शहर में लगाए गए लॉक डाउन के बाद हेल्पिंग हैंड गु्रप द्वारा लगातार गरीबों परिवारों के घर-घर भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। हेल्पिंग हैंड गु्रप के सदस्यों का कहना है कि इस विपत्ती की घड़ी में कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे, घर गरीब को भर पेट भोजन मिले इसके लिए हमें प्रयासरत है। वहीं हेल्पिंग हैंड गु्रप द्वारा बस स्टेण्ड पर 100 डायल के कर्मचारियों को सैनेटिराइज किट भेंट की गई।


हेल्पिंग हैंड गु्रप के हाशिम चौधरी, शम्शी सिद्दीकी, रीतेश गुप्ता, पाशा सिद्दीकी, अमित ताम्रकार, सुनील नागवानी, कयामुद्दीन, तनवीर अहमद, अनिल देवड़िया (बिजावर), पिंटू जैन, मयंक नागवानी ,रवि रैकवार,असलम सलीम पठान ने कहा कि ये शहर हमारा है और यहां रहने वाला हर गरीब परिवार भी हमारा है। हमारा प्रयास है कि इस विपत्ती के समय में हर गरीब परिवार को भर पेट भोजन मिले। कोरोना की इस जंग में लोगों की सुरक्षा के उद्देश्य से लॉक डाउन किया गया है। काम काज सभी बंद है गरीब अपने घरों पर है ऐसे में हमें ही आगे आकर उनकी मदद करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे गु्रप के द्वारा 500 लंच पैकेट गरीबों परिवारों और जारुरतमंदों तक पहुंचाये जा रहे है।


*100 डायल को भेंट की सैनेटिराइज किट*


हेल्पिंग हैंड गु्रप के सदस्यों बस स्टेण्ड पहुंच कर 100 डायर के कर्मचारियों को सैनेटिराइज किट भेज की। उन्होंने कहा कि 100 डायर के कर्मचारी कोरोना की इस जंग में रात दिन मेहनत कर रहे है।


हमें उनकी भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि कर्मचारी सुरक्षित रहेंगे सभी वह हमारी सुरक्षा कर कर सकेंगे।