छतरपुर में कोई नहीं रहेगा भूखा, समाजसेवी हर जरूरतमंद को पहुंचा रहे राशन और खाना

 



छतरपुर,03 अप्रैल। बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की नगरी अपने वैभव शौर्य पराक्रम के लिए तो जान ही जाती थी पर अब समाज सेवा के क्षेत्र में भी इस शहर ने जो जज्बा इस संकट के समय दिखाया है वह काबिले तारीफ है गरीब जरूरतमंद लोगों का पेट भरने के लिए सैकड़ों की संख्या में समाज सेवी संगठन के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी लोग सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं अगर लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी का सहयोग ऐसा ही चलता रहा तो हम ना सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण कि इस लड़ाई में डट कर मुकाबला भी करेंगे बल्कि इसे जीतेंगे भी।


 जिला आनंद विभाग के प्रमुख लखन असाटी द्वारा समाज सेवा में लगे उन लोगों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की जानकारी प्रेषित की जाती है उनके द्वारा आज जो जानकारी दी गई वह इस प्रकार है।


छतरपुर निशुल्क भोजन व्यवस्था
2 Aprl 2020
भोजन पैकेट की संख्या


1-समर्पण क्लब
वितरण नपा के माध्यम से (जय नारायण अग्रवाल, राधे असाटी, संतोष अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल राजू) 
500 


2-महिला बाल विकास 
वितरण नपा के माध्यम से(रमेश नामदेव)
1000 


3-अब्दुल हमीद RES
वितरण नपा के माध्यम से 150 


4-कृष्ण प्रिया बिल्डर्स 
वितरण खुद के द्वारा वार्ड क्रमांक 15 से लेकर 23 तक(राजेश गंगेले चौबे कॉलोनी) 1500 


5-संगम सेवालय
वितरण खुद के द्वारा सौरा रोड (विपिन अवस्थी अंजू अवस्थी, नीलम पांडे) 32 परिवारों को एक हफ्ते की राशन सामग्री+120mask +32 soap 


6-प्रताप नवयुवक संघ
 वितरण खुद के द्वारा (प्रदीप सेन, अखिलेश मातेले) श्री राम सेवा समिति (राकेश तिवारी) 200( दोनों वक्त लायक भोजन शामिल)+25Lt Milk
 


7-बरसाना परिवार
 वितरण खुद के द्वारा देरी रोड वार्ड क्रमांक 36 एवं 37, बस स्टैंड, पेप्टेक टाउन के अंदर पीछे की ओर (पवन असाटी,अखिलेश निगम) 
250+300 लोगों हेतु भरपेट खिचड़ी


 8-हेल्पिंग हैंडिंग ग्रुप
वितरण खुद के द्वारा बस स्टैंड के आसपास फूड मंत्रा - रितेश गुप्ता, अमित ताम्रकार, शमशाद सिद्दीकी, हाशिम चौधरी 300


9-विश्वनाथ सेवा समिति विश्वनाथ मोहल्ला छतरपुर 
वितरण खुद के द्वारा विश्वनाथ कॉलोनी सौंरा रोड महोबा रोड
(नीरज खरे, मनीष खरे, धीरज गुप्ता, कीर्ति बघेल, सचिन रजक)500  


10-महुआ कोठी छतरपुर
 वितरण खुद के द्वारा बस स्टैंड पर( देवेंद्र अग्रवाल. अखिलेश असाटी) 200


11-हनुमान टोरिया रावतन


ट्रस्ट वितरण खुद के द्वारा सागर रोड पर (प्रखर नीरज भार्गव) 400


 


12-सिद्धेश्वर गऊ सेवा समिति
वितरण खुद के द्वारा बीडी कॉलोनी मॉडल बेसिक स्कूल के पीछे शुक्ला ना मोहल्ला मकवाना मोहल्ला बड़ी कुंज रहती आदि(आदर्श खरया)1430+ 400 लोगों को खिचड़ी


13-मधुकर राष्ट्र उत्कर्ष समिति छतरपुर
वितरण खुद के द्वारा (आशीष ताम्रकार, मनोज असाटी, )
1000 (भरपेट खिचड़ी, मांगने पर आधा-आधा बाल्टी तक)


14-भोलू अग्रवाल दूधनाथ मंदिर के पास छतरपुर
 वितरण खुद के द्वारा बस स्टैंड पर पुलिस लाइन नौगांव रोड ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे
500


15- सेवा भारती
द्वारा मास्क निर्माण एवं वितरण का कार्य चालू है। निःशुल्क टेलीफोन डाक्टर परामर्श सुविधा शुरू गई है जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर ही किया जाए,सेवा भारती द्वारा प्रशासन को एक एम्बुलेंस एवम् चालित चिकित्सा का आवेदन भी सौंपा है, जो जल्द ही सुविधा रूप में हमें प्राप्त होगा, सेवा एंबुलेंस का भी आवेदन दिया है स्वीकृति मिलने पर तत्काल चालू होना है।


(संबंधितों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संकलित )