छतरपुर 09 अप्रैल। छतरपुर पुलिस की टीम और नगरपालिका CMO के द्वारा कोरोना की महामारी पर एक अनूठी पहल की गई, देश भक्ति गीत के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील और स्थानीय कलाकारों के द्वारा कोरोना बन कर दी प्रस्तुति और लगाए गए भारत माता की जय के नारे। इस मौके CSP उमेश शुक्ला, RI योगेंद्र सिंह, सिटी कोतवाली टीआई जितेंद्र वर्मा, सिविल लाइन अरविंद्र दांगी सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे,वही जनता ने पुलिस टीम की आरती कर फूल भी वरसाये ओर पुलिस का स्वागत किया।