गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराएंगे अन्नपूर्णा सेवक


छतरपुर, 17 अपै्रल 2020
    राजनगर तहसील अंतर्गत गरीब और भूखे जन तक खाना पहुंचाने के लिए मिशन अन्नपूर्णा योजना संचालित की जाएगी, जिसके तहत तहसील के सभी ग्रामों में एक-एक वॉलंटियर नियुक्त किया जाएगा। वह संबंधित ग्राम के रोजगार सहायक के साथ इस मिशन में काम करेंगे। मिशन अन्नपूर्णा अंतर्गत ग्राम के वालंटियर और रोजगार सहायक को अन्नपूर्णा सेवक कहा जाएगा।
अन्नपूर्णा सेवक ग्राम में सर्वे कराएंगे और जिस परिवार को अनाज की जरूरत है, उन्हें तुरंत ही अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी गरीब परिवार जिन्हें खाना उपलब्ध नहीं होता है, तो वह अन्नपूर्णा सेवक से तत्काल संपर्क करके अनाज ले सकते हैं।
जिस किसी के ध्यान में कोई बेसहाय गरीब व्यक्ति आता है, तो वह तुरंत अन्नपूर्णा सहायक से संपर्क कर अनाज उपलब्ध करवा सकेंगे। सभी ग्राम एवं शहर के वार्डों के लिए अलग-अलग अन्नपूर्णा सेवक नियुक्त किए हैं। अन्नपूर्णा मिशन के लिए कॉल सेंटर भी बनाया गया है, उक्त नंबर पर कॉल करके भी यह सेवा ले सकते हैं। कंट्रोल रूम 7587985257 या टॉस अन्नपूर्णा सेंटर 8827141444 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस मिशन के अंतर्गत वालंटियर टॉस संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। इस मिशन से जुड़ने के इच्छुक वालंटियर जनपद पंचायत सीईओ से संपर्क कर सकते हैं।