छतरपुर 17 अप्रैल। लॉक डाउन के बाद भी जिले भर में हो रही अवैध शराब की तस्करी, गौरिहार टीआई सरिता वर्मन ने मुखविर की सूचना पर पकड़ी 44 क्वाटर अवैध शराब, बेनीपुर निवासी चंद्रपाल पटेल के यहाँ से पकड़ी शराब,लॉकडाउन के दौरान दुकाने सील है सीमाएं सील है तो यह अवैध शराब की तस्कारी कैसे चल रही यह किसके इशारे पर हो रही यह जांच का विषय है।
गौरिहार पुलिस ने पकड़ी 44 क्वाटर अंग्रेजी शराब