छतरपुर 29 अप्रैल। छतरपुर जिले के 288 उन मजदूरों को आज छतरपुर वापस लाया गया जो ग्वालियर में लॉक डाउन के चलते फॅसे थे। 10 बसों के माध्यम से ये मजदूर छतरपुर पहुंचे। मेडिकल टीम द्वारा सभी की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर के के पाठक,सीएसपी उमेश शुक्ला, छतरपुर नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया सहित कोतवाली,ओरछा रोड यातायात टीआई मौजूद रहे।