छतरपुर 14 अप्रैल। आज रात्रि दो युवक छतरपुर के सागर रोड में मधुर मिलन मैरिज गार्डन के सामने बैठे रहे जिन्हें बांदा जाना है । पैदल ही हैदराबाद से यात्रा कर आए हैं मीडिया के पहुचने के बाद जागा प्रशासन, मौके पर पहचे छतरपुर तहसीलदार, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन्हें भेजा जाएगा कंट्रोल रूम, शाम 7:00 बजे से बैठे हुए हैं जब स्थानीय लोगों ने बैग टांग कर जाते हुए देखा तो इन लोगों ने रोक लिया जब पूछताछ की तो हैदराबाद से पैदल आ कर बांदा जिले की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई बार सूचना दी लेकिन ना ही हंड्रेड डायल पहुंची ना ही कोई और। अंत में ढाई घंटे बाद छतरपुर तहसीलदार पहुंचे, फिर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम।
हैदराबाद से आये दो लोग, मौके पर पहचे तहसीलदार व स्वास्थ विभाग की टीम, जांच के दौरान नार्मल टेंपरेचर, जांच के बाद रखा जाएगा कॉरन टाइन---