कल कोटा से छतरपुर आ सकेंगे जिले के बच्चे    

                    छतरपुर 20 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शीलेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया है की कोटा ज़िले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छतरपुर ज़िले के छात्र-छात्राओं को छतरपुर लाने हेतु व्यवस्था की जा रही है। कल कोटा से कुछ बस छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। छात्रों एवं अभिभावको से अनुरोध है कि इस हेतु वह किसी भी तरह की जानकारी के लिए छतरपुर जिला अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान (मो. 9009240425) से संपर्क कर सकते हैं ।