कलेक्टर ने नौगांव पहुंचकर कोरोना की रोकथाम के प्रयासों व लाक डाउन का जायजा लिया


   छतरपुर 26 अप्रैल। छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज औचक रूप से नौगांव का निरीक्षण कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों और लॉकडाउन का जायजा लिया। उन्होंने नगरवासियों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा और नगर पालिका नौगांव के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर ने सीएमओ से नगरीय क्षेत्र में सेनेटाईजेशन और पेयजल की स्थिति की के बारे में जानकारी ली और नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन कराने के बारे में निर्देशित किया। प्रत्येक मोहल्ले में जागरूकता समिति गठित कर सदस्य के रूप में मैदानी कर्मचारियों और प्रबुद्धजनों को शामिल करने के लिए भी कहा। समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न होने वाले खतरे और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के बारे में जागरूक किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत शत्-प्रतिशत हितग्राहियों को राशन वितरण सुनिश्चित कराने, दुकानदारों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं करने पर दुकानें सील कराने और आम नागरिकों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क के पहुंचने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को मनरेगा के तहत मजदूरों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए कहा।
*बुजुर्गों की सहायता के लिए नियुक्त करें वॉलंटियर्स*
कलेक्टर ने बैठक के दौरान सीएमओ को बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता के लिए वॉंलंटियर्स नियुक्त करने के लिए निर्देश दिए। वॉलंटियर्स बैंकों के जरिए पेंशन राशि घर पर ही उपलब्ध कराने के साथ ही दुकानों से राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और अन्य सहयोग के लिए भी तत्पर रहेंगे। प्रत्येक वॉलंटियर्स को 10 से 15 परिवारों की जिम्मेवारी दी जाएगी। उनके सहयोग से बुजुर्गों की देखभाल के साथ ही शहर में अनावश्यक भीड़ भी कम होगी।
बैठक में एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।