नर सेवा नारायण सेवा के ध्येयपथ पर अग्रसर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने श्री मती शांति मिश्रा की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 11 अप्रैल 2020 (शनिवार) को धवर्रा (नौगांव) जिला महोबा, उत्तर प्रदेश में होने वाले *पूज्य दद्दा बाई स्मृति परिणय यज्ञ* में 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।कोरोना की राष्ट्रीय आपदा पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनआह्वान को सफल बनाने के उद्देश्य से न्यास ने न सिर्फ सामूहिक विवाह कार्यक्रम को स्थगित किया है, बल्कि इस ज्वलंत आपदा के अवसर पर न्यास द्वारा सेवा कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.
*श्रमिकों व अभावग्रस्त की सेवा में आगे आए न्यास के सतना के कार्यकर्ता*
21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन से ही न्यास के कार्यकर्ता वंचित वर्ग की सेवा में निरंतर सक्रिय हैं. मध्यप्रदेश के सतना ज़िले में देश के कोने-कोने से पलायन कर अपने गांव की ओर लौटे लोगों को न्यास के युवा कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ संकट की इस घड़ी में स्वयं भोजन बनाकर खिलाया बल्कि उनके रहने व गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की भी व्यवस्था की।इसी प्रकार धवर्रा, नौगांव एवं भीमकुंड में निरंतर सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। यहां श्री-श्री 108 श्री जानकी रमण मंदिर रुरावन , जिला सागर में अखंड मानस पाठ का कार्यक्रम भी सुनिश्चित किया गया है. श्री-श्री 1008 श्री स्वामी संकर्षणाचार्य जी महाराज द्वारा यहां 10 अप्रैल को मानस पाठ व 11 अप्रैल को हवन के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मातृत्व की मूर्ति पूज्य वैकुंठवासी श्रीमती शांति मिश्रा जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कन्या भोज का कार्यक्रम भी संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जन-जागरुकता का संदेश भी प्रदान किया जाएगा.
*परिस्थितियां सामान्य होते ही आयोजित होगा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम*
न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने एक वक्तव्य में बताया कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार कोरोना पर विजय सुनिश्चित करने हेतु धैर्य और संयम का परिचय दे रहा है, उससे हम शीघ्र ही इस वैश्विक आपदा को पराजित करने में सफल होंगे, उन्होंने परिस्थितियां सामान्य होते ही सामूहिक विवाह के कार्यक्रम समेत अन्य सभी सामाजिक कार्यक्रमों को पूर्व की भांति आयोजित किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है. उल्लेखनीय है कि वैकुंठवासी पूज्य माता श्रीमती शांति मिश्रा व श्री गणेश प्रसाद मिश्र की प्रेरणा से पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास 11 अप्रैल 2020 को 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया था, जिसके लिए व्यापक रूप से तैयारियां की गईं थी. इस अवसर पर विगत तीन वर्ष की भांति न्यास द्वारा वर्ष भर धवर्रा, नौगांव, छतरपुर, सतना, प्रयागराज, नई दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर किए गए सामाजिक कार्यक्रमों को व्यक्त करने वाली पुस्तिका का विमोचन भी होना था. स्थितियां सामान्य होते ही इस कार्यक्रम की अगली सूचना पूर्व की भांति प्रदान की जाएगी. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए न्यास के सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से कोरोना से जुड़े राहत कार्यों में जुट गए हैं।