कोटा से छतरपुर पहुंचे 92 छात्र-छात्रायें


छतरपुर, 23 अपै्रल 2020
राजस्थान शहर के कोटा में अध्ययनरत छतरपुर जिले के छात्र-छात्रायें बसों से सकुशल छतरपुर पहुंच गए हैं। यह सभी छात्र/छात्राएं शिवपुरी जिले के कोटा बायपास पर 22 अप्रैल 2020 को बसों द्वारा पहुंचे और यहाँ से उन्हें छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा गठित दल के सहयोग से कोटा बायपास शिवपुरी रोड से छतरपुर जिले में 05 बसों के माध्यम से लाया गया। कुल 92 छात्र-छात्राओं को कोटा से वापस छतरपुर लाया गया है।
सभी छात्र-छात्राओं एवं परिवार के सदस्यों को छतरपुर बस स्टैण्ड पर रिसीव कर भोजन, पेयजल, चाय-नाश्ता की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। सभी के फ़ोन में सार्थक एप डाउनलोड कराया गया। इन सभी विद्यार्थियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर 87 विद्यार्थियों को उनके घर भेजकर होम क्वारेंटाइन किया गया है, तथा 5 विद्यार्थियों को बुखार होने के कारण महोबा रोड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है एवं इन पांचो के सैंपल जाँच हेतु जबलपुर भेजे गए हैं।