छतरपुर 28 अप्रैल। छतरपुर जिले के विजवार एसडीएम की टीम ने लखनगंवा सोसायटी पर मारा छापा।शासकीय बोरियो में अमानक खराब मिला गेंहू।35 बोरियो में लगभग साढ़े सत्रह क्वांटल पुराना अमानक मिला गेंहू।समिति प्रबंधक मुकेश यादव और केंद्र प्रभारी अशोक खरे पर हुई एफआईआर।एएफओ की उपस्थिति में हुई कार्रवाही।समिति प्रबंधकों और केंद्र प्रभारियों में मचा हड़कंप।