छतरपुर 13 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में लॉक डाउन लगाया गया 23 मार्च 2020 से लॉक डाउन के दौरान कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए हेल्पिंग हैंड ग्रुप द्वारा शहर में 500 लंच पैकेट प्रतिदिन वार्ड नंबर 3,15,17,18 व 40में बांटे जा रहे है ।
मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इस विपत्ति के समय में कोई गरीब परिवार भूखा न रहे, इसके लिए हेल्पिंग हैंड ग्रुप द्वारा लंच पैकेट बनाकर गरीब बस्तियों में व मज़दूरों को बांटे जा रहे हैं जिससे कोई भी परिवार इस विपत्ति के समय में भूखा ना रहे, हाशिम चौधरी, सुनील नागवानी,व शम्शी सिद्दीकी का संकल्प है कि कोरोना वायरस को हराना है हमें अपने घरों में सावधान और सतर्क रहना है गरीबों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था हेल्पिंग हैंड ग्रुप के हाशिम चौधरी, सुनील नागवानी, शम्शी सिद्दीकी , रीतेश गुप्ता, अमित ताम्रकार मयंक नागवानी, कयामुद्दीन, तनवीर अहमद, पिंटू जैन की सक्रिय भूमिका है ।
लॉक डाउन के दौरान कोई भी गरीब परिवार ना रहे भूखा, हेल्पिंग हैंड ग्रुप द्वारा निरंतर किए जा रहे लंच पैकेट वितरित