लॉक डाउन के नियमों के पालन के साथ छतरपुर जिले की मंडियों में क्रय-विक्रय 15 अप्रैल से शुरू होगा / जीतेन्द्र रिछारिया

                  छतरपुर 14 अप्रैल। पूरे देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉक डाउन के बीच किसान भाइयों को राहत देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ करने जा रही है। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि लोक डाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छतरपुर जिले की कृषि उपज मंडियों में क्रय-विक्रय का काम बुधवार 15 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त कृषक, अनुज्ञप्ति धारी व्यापारी, हम्माल, तुलावटी आदि दिनांक 15 अप्रैल से जिले की कृषि उपज मंडियों में क्रय-विक्रय का कार्य शुरू कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि सौदा पत्रक के माध्यम से मंडी उपविधि 2000 की कंडिका 16 (4) में सौदा पत्रक द्वारा कृषि उपज के विक्रय का प्रावधान संशोधित किया गया है जिसके अनुसार परंतु मंडी क्षेत्र का विक्रेता यदि अपनी अधिसूचित कृषि उपज को किसी कारण बस मंडी प्रांगण में नहीं ले जा पाता और नमूने के आधार पर कृषि उपज का विक्रय करना चाहता है तब नमूने के आधार पर उसका घोष मंडी प्रांगण में कराया जाएगा अथवा मंडी प्रांगण के बाहर यदि क्रेता व विक्रेता की पूर्व सहमति हो चुकी है तब आपसी सहमति के आधार पर ऐसे सौदों के संबंध में सचिव मंडी समिति द्वारा प्रारूप 2 में सौदा पत्रक संपादित कराया जाएगा।