छतरपुर 09 अप्रैल। छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भवँर ओर पुलिस की सयुक्त कार्यवाही,लॉक डाउन में छूट के दौरान पूरे जिले में कटे गए 250 चालान,छतरपुर SDM की टीम ने शहर में की 205 चालानी कार्यवाही की,कोतवाली 81 चालान
सिविल लाइन 78 चालान,ओरछा रोड 15 चालान,ट्रैफिक थाना 31 चालान तो वही एक दुकान में 10 लीटर केरोसिन भी हुआ जप्त,SDM प्रियांशी भवँर ने जनता को हिदायत दी और प्रशासन के नियम का पालन करने को भी कहा