लॉकडाउन में छतरपुर में अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,अंग्रेजी दुकान क्रमांक 4 से भारी मात्रा में जप्त हुई शराब

 


 



 छतरपुर 19 मार्च। लोकडाउन में शराब की बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय में अंग्रेजी शराब की एक दुकान से भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है। उक्त शराब को ब्लैक कर अवैध रूप से लंबे समय से जिले के विभिन्न अंचलों में बेचा जा रहा था। मीडिया मेंें  अवैध शराब बिक्री्री्री की रोज प्रकाशित होो रही थी।              पुलिस कप्तान कुमार सौरभ के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन की टीम ने कल देर रात छतरपुर के सटई रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान क्रमांक चार में यह शराब जप्त करने की कार्रवाई की।
 सटई रोड स्थित शराब की दुकान से चोरी का रास्ता बनाकर बड़ी मात्रा में निकाली जा रही थी शराब।
सैकड़ो पेटी लाखो की शराब हुई जप्त,
रात से दिन तक कार्यवाई जारी रही,लॉक डाउन के दौरान शील की गई थी शराब दुकानों से लगातार शराब निकाल कर बेचने की प्रसाशन को जानकारी मिल रही थी ,
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी कुमार सौरभ के निर्देश पर आबकारी और पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही ।