छतरपुर 29 अप्रैल।छतरपुर जिले की तहसील नौगांव सहित आसपास के करीब दो दर्जन गांवों में तेज आंधी और ओलो ने मचाई तबाही, तेज आंधी के कारण लोगों के मकान, पेड़ खंबे हुए जमींदोज, सैकड़ों पक्षियों की ओले गिरने से हुई मौत, किसानों की फसलें हुई चौपट, किसानों ने कहा एक तो करो ना यह कारण वैसे ही परेशान थे अब ओलावृष्टि के कारण किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं किसान के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे आई तेज आंधी और ओलो के कारण क्षेत्र में तबाही मच गई कच्चे मकानों की खबरें पूरी तरह से नष्ट हो गए। प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गई है और व्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
नौगांव में 30 मिनिट तक तेज हवाओ और ओलों ने मचाई तबाही