राजनगर बीएमओ पंकज रस्तोगी ने अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिग न होने की बात करने पर पत्रकार से की बदसलूकी,कार्यवाही की मांग


राजनगर 21 अप्रैल। पूरा देश कोविड-19 संक्रमण से परेशान है, लगातार बढ़ते आंकड़े सामने आ रहे हैं शासन, प्रशासन की तरफ से लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो इसको लेकर छतरपुर जिला प्रशासन ने भी जिले में नागरिकों से अपील की। जब राजनगर अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं देखने को मिला ती इसको लेकर एक पत्रकार ने जब जिम्मेदार अधिकारी बीएमओ पंकज रस्तोगी से फोन पर बात की और कहां सर राजनगर अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है एक जिम्मेदार अधिकारी का जो जवाब था वह हैरान करने वाला है बीएमओ का कहना है मैं क्या करूं? बकवास बंद करो मेरे पास टाइम नहीं है। इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करते हुए अधिकारी ने अपने पद की मर्यादा को भंग किया व जिम्मेदारी से भागने का प्रयास किया।  ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार के दावों पर किस तरह से हम कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ेंगे जबकि डाक्टर, पुलिस, प्रशासन व पत्रकार 24 घंटे काम कर रहे हैं। पत्रकार अपनी खबरों के माध्यम से जन-जन तक सूचना पहुंचाते हैं ऐसे में एक जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह बर्ताव कई सवाल खड़े करता ह 


सवाल तो यह भी उठता है कि साहब जब एक जिम्मेदार पद पर होने के बाद एक पत्रकार से इस तरह  से बात करते हैं तो जरा सोचिए आम नागरिकों के साथ यह अधिकारी किस तरीके से पेश आते होंगे। जिला प्रशासन व सीएमएचओ को इस मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।