राजनगर में होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  एफ आई आर दर्ज 

 


 छतरपुर 11 अप्रैल। छतरपुर जिले के राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि खजुराहो राजनगर परिसर में बाहर के राज्यों से या जिलों से वापस लौटे थे उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था। परंतु तीन लोगों ने होम कारंटाइंड का उल्लंघन किया। यह तीनों लोग घर में नहीं पाए गए और अभी की स्थिति में भी वह घर में नहीं है ना ही उनके मोबाइल लग रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इन तीनों के खिलाफ सेक्शन 188 के तहत एफ आई आर दर्ज किया।


 उन तीनों के नाम
राजेश कुशवाहा राजनगर
संदीप खटीक राजनगर
राहुल कुशवाहा राजनगर
यह तीनों विदेशियों को दिल्ली छोड़ कर वापस आए थे और होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करके घर से बाहर निकल गए इस कारण संक्रमण की संभावनाएं बढ़ गई है। इसीलिए इन तीनों के खिलाफ f.i.r. हुई है।