राजनगर व खजुराहो में 21 अप्रैल से हट जायेगा कर्फ्यू, जारी रहेगा लॉकडाउन

               राजनगर 19 अप्रैल। छतरपुर जिले के राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े द्वारा अवगत कराया गया है कि  राजनगर-खजुराहो में कर्फ्यू 21 तारीख से हट जाएगा लेकिन संपूर्ण राजनगर अनुविभाग में लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा
इस दौरान निम्नलिखित गतिविधियां अनुविभाग में कार्यरत रहेगी


-इस दौरान कृषि और कृषि से जुड़े कार्य और व्यवसाय शुरू रहेंगे जिसमें किटकनाशक और बीजों के निर्माण विपणन और वितरण की गतिविधियां शामिल है
-पशुपालन और पशुपालन संबंधी सेवाएं
-सभी अत्यावश्यक सेवाओं के दुकान
-फूड प्रोसेसिंग जैसे डेरी बेकरी
- ई-कॉमर्स जिसमें कुरियर (अमेजॉन फ्लिपकार्ट)और पोस्ट की डिलीवरी
-सभी स्वास्थ्य सेवाएं और क्लीनिक
-सभी तरह के वित्तीय सेवाएं जैसे बैंक एटीएम इंशुरंस
-कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संबंधी सेवाएं एवं व्यवसाय
-सभी सामाजिक संस्थाएं


बाकी सभी व्यवसाय बंद रहेंगे
कोई भी व्यवसायिक निर्माण कार्य अगर शुरू करना हो तो अनुविभागीय अधिकारी के अनुमति के बाद ही इसे चालू किया जा सकता है।


*सभी घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति मास्क पहन के निकलेंगे*
*किसी भी टू व्हीलर पर दो या दो से अधिक नहीं बैठेंगे*
इस दौरान किसी भी नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188, राष्ट्रीय आपदा प्रबंध 2005 एवं एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी