छतरपुर 27 अप्रैल। कोरोना संकट के चलते सभी के सामने भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर दिहाड़ी मजदूर और छोटी दुकानों के संचालक ज्यादा परेशानी से जूझ रहे हैं। सोमवार को शहर की सैलून दुकान संचालकों ने भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और नपाध्यक्ष अर्चना सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
सैलून संचालकों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनकी दुकानें बंद हैं जिससे उनके सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई। इसके साथ ही वे बच्चों की फीस भरने में असमर्थ हैं इसलिए राशन सामग्री, दुकान का किराया, बिजली का बिल एवं बच्चों की फीस माफ की जाए। उनकी मांग पर नपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वे प्रशासन से बात कर हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं मध्यप्रदेश सेन समाज विकास संगठन छतरपुर द्वारा मांग की गई है कि उन्हें मुख्यमंत्री केशशिल्पी योजना का लाभ दिलाया जाए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष केएल नापित, जगदीश सेन, भुमानीदीन बाई, राजाराम सेन, राजेश नापित आदि उपस्थित रहे।
सैलून संचालकों ने बिजली बिल, बच्चों की फीस माफ कराने व केश शिल्पी योजना का लाभ दिलाने दिया ज्ञापन