सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने दिए लॉकडाउन बढ़ने के संकेत!, 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक


नई दिल्ली 08 अप्रैल। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंंत्री ने लॉकडाउन हटाने को लेकर स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसे बढ़ाया जा सकता है। पीएम ने बैठक में कहा, कि एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए। बैठक में मौजूद लगभग सभी नेता भी फिलहाल लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं नजर आए। सर्वदलीय बैठक में भाजपा, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के नेता शामिल हुए। इससे पहले उत्तरप्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने का अनुरोध कर चुके हैं।