छतरपुर 27 अप्रैल। (भूपेंद्र सिंह) इन दिनों छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में कक्षा 10वीं व 12वीं की कॉपियों का वैल्यूएशन किया जा रहा है यहां सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहते हैं इन्हीं में से एक शिक्षक को आज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक पिछले कुछ दिनों से सर्दी,खांसी,व बुखार की समस्या से ग्रसित था जिसका इलाज भी उस शिक्षक द्वारा कराया गया परंतु आराम न मिलने के कारण आज जब वह जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा तो उसे कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया उक्त शिक्षक की जांच जिला चिकित्सालय द्वारा की जा चुकी है और उसे परीक्षण के लिए बाहर भेजा भेज दिया गया है
ज्ञात हो छतरपुर के आसपास के जिलों में घर पर ही कॉपियों के वैल्यूएशन का काम किया जा रहा है लेकिन छतरपुर एकमात्र ऐसा जिला है जहां 100 किलोमीटर दूर से शिक्षक छतरपुर आकर कॉपियों का वैल्यूएशन कर रहे हैं इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में शिक्षक मौजूद रहते हैं।