शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते प्राइवेट स्कूल, रोक के बावजूद फीस लेने की तैयारी


छतरपुर 11 अप्रैल। इन दिनों समूचा विश्व कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी से जूझ रहा है जिसमें हमारा भारत भी शामिल है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन करते हुए आदेश जारी किए गए थे कि क्योंकि देश जानलेवा महामारी की चपेट में है और संपूर्ण भारत बंद रहने के कारण रोजगार धंधे पूरी तरह बंद है ऐसे में बैंक ईएमआई न लें, प्राइवेट स्कूल संचालक अप्रैल-जून की फीस पूरी तरह माफ कर दें इसके अलावा भी केंद्र सरकार द्वारा कई आम जनता के हित में आदेश जारी किए गए थे लेकिन उन आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। लगातार खबरें आ रही है कि बैंकों द्वारा ईएमआई काटी जा रही है इसके अलावा कई स्कूलों द्वारा अप्रैल-जून की फीस भी छात्रों के अभिभावकों से लिए जाने की पूर्ण तैयारी है यहां तक कि शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के द्वारा तो घरों पर फीस भरने के लिए चालान वाउचर तक भेजे जा चुके हैं जिससे सहज ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं उसकी कोई परवाह नहीं है ।