छतरपुर 18 अप्रैल। छतरपुर जिले के गौरीहार में धारा 144 का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब विक्रय करने के मामले में शराब ठेकेदार पर थानेदार सरिता वर्मन ने किया मामला दर्ज,,एसपी कुमार सौरभ ने दिए थे निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में शराब की दुकानों की करे सील चेक,शराब की दुकान में सील ना मिलने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
शराब दुकान गौरिहार में ताले पर लगी सील तोड़ने पर टी आई सरिता वर्मन ने किया मामला दर्ज