शिक्षक बीपी चंसौरिया निलंबित


छतरपुर 30 अप्रैल। बुंदेलखंड में शह और मात की जंग में शिक्षा महकमा में विवाद बढ़ता ही जा रहा है lकमिश्नर सागर ने शिक्षक बीपी चंसौरिया को निलंबित कर दिया है l चंसोरिया पर शासकीय उच्चतर महाविद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर में कॉपी मूल्यांकन के दौरान शिक्षको को भड़काने और हंगामा करने के आरोप लगे थे। हालांकि शिक्षकों ने कोरोना के खतरे के बीच केंद्रीय मूल्यांकन का विरोध इसलिए किया था ताकि संक्रमण से बचा सके।