शिवराज के मंत्रिमंडल का गठन, 5 मंत्रियों ने ली शपथ  

         भोपाल 21 अप्रैल। मध्य प्रदेश  में भारतीय जनता पार्टी की लगभग एक माह पुरानी शिवराज सरकार मैं आज पांच मंत्रियों के शपथ लेते ही मंत्रिमंडल का गठन हो गया। आज दोपहर 12 बजे राजभवन मैं एक सादा व गरिमामय समारोह में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने इन पांचों मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जो 5 मंत्री बनाए गए हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल व मीना सिंह शामिल है, जबकि कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर कमलनाथ सरकार को गिराने वाले 22 पूर्व विधायकों में से अभी दो लोगों को मंत्री बनाया गया है इनमें तुलसी सिलावट व गोविंद सिंह राजपूत शामिल है। अर्थात यह दोनों अभी विधानसभा के सदस्य नहीं है।  ज्ञातव्य है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार गिरा दी थी और बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। शिवराज के इस छोटे मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता गोपाल भार्गव का नाम ना होने ने सबको चौंका दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी इन सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया जाएगा और दो - दो संभागों का प्रभार सौंपा जाएगा। अनुमान है कि देश में लागू लाक डाउन के 3 मई को समाप्त होने के बाद शेष नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा और उसके बाद ही विभागों का बंटवारा होगा।