शुरु हुआ ऑपरेशन पहचान अभियान, छतरपुर जिले में अभी तक कोरोना का कोई  मरीज नहीं : कलेक्टर / विनोद अग्रवाल

  1. ऑपरेशन पहचान अभियान शुरु,
    छतरपुर जिले में अभी तक कोरोना का कोई  मरीज नहीं : कलेक्टर / विनोद अग्रवाल
    छतरपुर 16 अप्रैल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा ऑपरेशन पहचान अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत जिले के  सभी अनुविभागीय अधिकारियों को हर दूसरे दिन अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। ऑपरेशन पहचान के तहत सभी मेडिकल स्टोरों को एवं सभी डाक्टरों से जो लोग खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों की दवाईयां ले रहे हैं ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। उन मरीजों पर लगातार निगरानी भी रखी जा रही है। कलेक्टर ने आज  पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में बाहर से आए 24 हजार लोगों का चैकअप किया गया है। जिन लोगों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री है उन लोगों को विशेष रूप से चैकअप किया गया है। अभी तक जिले में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं निकला है। जो जिले के लिए बहुत अच्छी खबर है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि गांव में जिन लोगों को कोरोनटाइन में रखा गया है उनके भोजन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई है। महोबा रोड स्थित छात्रावास में कुछ लोग कोरोनटाइन किए गए थे और शिकायत मिली थी कि उन लोगों को भोजन उपलब्ध नहीं हुए हैं परंतु जब संयुक्त कलेक्टर केके पाठक को वहां भेजा गया तो सभी लोगों को समाजसेवियों द्वारा भोजन उपलबध कराए दिए गए थे। पूरे जिले में व्यवस्था ठीक और सुचारू रूप से चल रही है। एक दो शिकायत प्रतिदिन आती हैं परंतु हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी निष्ठा और सेवाभाव से काम में  लगे हुए हैं। आज कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया और उनका उत्साह वर्धन बढ़ाया। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ अरुण पटैरिया भी मौजूद थे।