टीकमगढ़ जिले के कोरोना मरीज के संपर्क में आए छतरपुर जिले की 2 लोगों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

                             छतरपुर 15 अप्रैल। टीकमगढ़ जिले के कोरोना मरीज के संपर्क में आए छतरपुर जिले  के दो लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव ! क्षेत्रवासियों सहित पूरे जिले ने ली राहत की सांस, छतरपुर जिले में अब तक नहीं है एक भी कोरोना पॉज़िटिव मरीज़। ज्ञातव्य की विगत दिवस टीकमगढ़ जिले के एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए छतरपुर जिले के लोगों की जांच की गई थी और उन्हें ढडारी केंद्र में कवारांटीन रखा गया था।